टनकपुर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर क्रीडा विभाग द्वारा खो-खो मैत्री का प्रथम बार महाविद्यालय परिसर में मैच करवाया गया। जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ नागेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बॉक्सिंग कोच ललित कुमार, सुरेंद्र कुमार, व क्रीड़ा प्रभारी डॉ पंकज उपरेती रहे ।मैच विशेषज्ञ कल्पना आर्या, विमल जोशी, दिनेश चंद ,नरेश चंद्र, की देखरेख मैं महिला पुरुष वर्ग के शानदार मैच देखने को मिले ।बीए इलेवन और टाइटन्स टीम के बीच मुकाबले में बीए इलेवन की टीम विजेता रही और टाइटन्स टीम को 26 /13से हराया । वही वंदना इलेवन ने शारदा इलेवन की टीम को पराजित किया। टीम की कोमल मनीषा रश्मि आस्था दिव्या नेहा सहित महिला पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में बीएससी इलेवन,बी.ए.इलेवन टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिले। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर सुमन कुमारी ,संचालक सुषमा मक्कड़ ,डॉक्टर एम.पी. शर्मा डॉक्टर डी. बी. सिंह, डॉक्टर s.k. कटियार, डॉक्टर महेंद्र चौहान, डॉक्टर सुल्तान सिंह ,डॉक्टर विजय डालाकोटी ,डॉक्टर श्वेता सिंह ,डॉक्टर होशियार सिंह ,डॉक्टर साहिद आदि उपस्थित थे।


