

गैडाखाली निवासी प्रेम सिंह रैस्वाल का 22 दिन बाद भी पता नहीं लग सका । जिस कारण उनका परिवार काफी चिंता में आ गया है।उनके पुत्र मोहित सिंह ने उम्मीद को ना छोड़ते हुए बताया कि हम लोगों ने टनकपुर पुलिस टीम को साथ लेकर दिल्ली आनंद विहार, गाजियाबाद बस अड्डा,हरियाणा जिला हिसार आदमपुर थाने मैं पूछताछ व छानबीन की जा चुकी है। साथ ही हरियाणा हिसार आनंद विहार गाजियाबाद बस अड्डे में उनके गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गये है। तथा उनका पता बताने वाले को 5100 रू का नकद इनाम भी रखा गया है ।हम लोगों शासन प्रशासन से लगातार संपर्क करे हुए हैं व मीडिया से भी अपने पिताजी प्रेम रैस्वाल की काफी खबरें निकाल चुके हैं ।मगर कहीं से भी उनका सुराग नहीं लग पा रहा है ना ही अभी तक कहीं से कोई जानकारी मिल पा रही है।






