टनकपुर। हरेला क्लब टनकपुर द्वारा आयोजित 14वे निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ आज जिला पंचायत सदस्य किरण देवी ,विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट व सीएमएस डॉ० घनश्याम तिवारी ने किया।
क्लब के मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बताया कि शिविर में पहले दिन 260 लोगो की नेत्र जांच की गई जिसमें से 60 लोगो को ऑपरेशन हेतु चिह्नित किया गया,जिनका ऑपरेशन 14नवम्बर को होगा।

शिविर में नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ० टी डी रखोलिया,डॉ० डीएस नेगी,डॉ० राजवीर सिंह,डॉ० राकेश पाल, डॉ० राजेश पुनेठा,नव ज्योति सेवा समिति भवाली के गणेश पंत की देख-रेख में हो रहे हैं,साथ ही इस कार्य मे गौरव कुमार,कर्मवीर,ख़िलानन्द जोशी,सुनील नरियाल के साथ-साथ अस्पताल के अन्य स्टाफ अपना सहयोग दे रहे हैं।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट,सचिव भुवन जोशी,अजय गुरुरानी,रौनक अली,राजेंद्र खर्कवाल,धर्मेंद्र चन्द,डॉ० जे बी चन्द,सुनीता गहतोड़ी व क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।