
रिपोर्ट – मयंक पंत, टनकपुर।




टनकपुर।हरेला क्लब टनकपुर द्वारा राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 13 व 14 नवम्बर को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।क्लब द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उदघाटन स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा किया जाएगा।हरेला क्लब के अध्यक्ष देवी दत्त भट्ट ने बताया कि शिविर में निर्धन लोगो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।