
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा लोगों से अपील की गई की यदि कोई बाहरी व्यक्ति जो आपके आसपास रहता हो या कार्य करता हो या किराए या घरेलू नौकर हो तो उसका सत्यापन अवश्य कराएं। यदि आपको ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसका सत्यापन नहीं हुआ है या अन्य प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसकी सुचना जनपद पुलिस को अवश्य दें।बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के क्रम में टनकपुर छेत्र अंर्तगत श्री अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में तथा SHO टनकपुर श्री चन्द्र मोहन सिंह के नेतृत्व में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत घर घर जाकर बृहद सत्यापन अभियान संचालित कर 1155 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, 15 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई तथा 01 मकान मालिक का माननीय न्यायालय चालान पेश किया गया।



