

टनकपुर।लगातार बढ़ती महंगाई के विरुद्ध उत्तराखण्ड कॉंग्रेस मुखर हो गई है।आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वाहन पर टनकपुर में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकालकर बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता टनकपुर शहर से जुलूस निकालते हुए इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया।
चम्पावत के पूर्व विधायक व कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री हेमेश खर्कवाल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा वृद्धि कर भाजपा सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल,नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी”पिंकी”,कैलाश राम,रूपेश सक्सेना,नरेश सकारी, अमित खन्ना,बच्ची सिंह,योगेश पांडेय,शाहवेज,दीपक नाथ आदि कॉंग्रेस कार्यकर्ता थे।






