
कल दिनांक 9 नवम्बर 2023 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर टनकपुर पर्यावरण संरक्षण टीम द्वारा राजकीय चिकित्सालय परिसर टनकपुर मे उप चिकित्सालय सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ आफताब अंसारी, डॉ मोहित गगकोटी , श्री प्रभात द्वारा पौधारोपण किया गया।
डॉ घनश्याम तिवारी ने टनकपुर की जनता को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और वही टनकपुर नगरपालिका की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती दीपा देवी ने कहा कि हम सभी ने अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देना चाहिए ताकि हमारा शहर स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम द्वारा अभी तक कई परिवारो को प्लास्टिक मुक्त कूड़ादान हेतु जागरूक कर चुकी है। उनकी टीम के सभी सदस्य अपने घर से प्लास्टिक रूपी कूड़ा बाहर फेकते ही नहीं है वो इस प्लास्टिक से इको ब्रिक्स तैयार कर रहे हैं।
पर्यावरणविद ब्रांड एंबेसडर श्रीमती दीपा देवी ने कहा कि उन्हें इस कार्य मे अपनी टीम के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है विशेषकर श्रीमती अनुराधा यादव , श्रीमति दीपा पाण्डे , श्रीमति किरन गहतोड़ी , श्रीमति अनिता तिवारी, श्रीमति सुमन , श्री हीरा गिरी , श्री पुष्कर सिंह महर,श्री बाबूलाल यादव व श्री योगेश इत्यादि।
श्रीमति दीपा देवी ने कहा कि उन्होंने अपने शहर टनकपुर को स्वच्छ और हरा भरा शहर बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस कार्य की प्रेरणा बच्चो को खेल व शिक्षा के प्रति जागरूक कर सफलता दिलाने वाले गुरु श्री ओम प्रकाश गुप्ता से मिली है।
गुप्ता जी अभी तक काफी बच्चों को शिक्षा और खेल मे शिक्षित कर चुके हैं और इसके साथ साथ वह सामाजिक कार्यों के प्रति भी समाज मे एक जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि हमारा समाज व हमारा देश समृद्ध और स्वच्छ बन सके।टनकपुर पर्यावरण संरक्षण टीम के बच्चों को भी इस कार्य के लिए जागृत कर रही है और इन महिलाओ का संकल्प है कि हम अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त होने तक रुकेंगे नही।



