
आज बाल दिवस के अवसर पर टनकपुर कार्की फार्म में कार्की फार्म वालफेयर सोसायटी द्वारा बच्चों के अनेक प्रतियोगिता कार्यक्रम किये गये तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवम पुस्तक मेला समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी , एनएचपीसी के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक विद्युत रजा हुसैन, उपमहाप्रबंधक डी एस राव, सुदर्शन कुमार, आलोक पाठक, पवन कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्री राजिल व्यास ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को याद करते हुए उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें बच्चों के साथ साझा की। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए जीवन को सही दर्पण से देखने एवम त्याग भाव से हर पल का आनंद लेने का आह्वाहन किया। उन्होंने तकनीकी के शैक्षिक महत्व विस्तार से प्रकाश डाला। कार्की फार्म वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी ने सभी को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुशल सिंह राणा, उपाध्यक्ष रेखा साहू, सुरेश कुमार, जगदीश चंद्र जोशी, धीरज बोहरा, राजेश कुमार, मदन बुराठी, गोदावरी देवी, राजेंद्र जोशी, सोनू शर्मा, देवेंद्र बुराठी, राजेंद्र बुराठी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवम स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव रविंद्र सिंह कोषाध्यक्ष कुशल सिंह राणा एवं सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
बाल दिवस के शुभ अवसर पर कार्की फार्म वेलफेयर सोसायटी द्वारा बच्चों की अनेकों प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नांकित रहे
1. लेमन रेस प्रतियोगिता (आयु वर्ग: 3 से 6 वर्ष)
प्रथम: अर्पित पांडे
द्वितीय: अभिनव राणा
तृतीय: शिवांश जोशी
2. बनो अर्जुन साधो निशाना प्रतियोगिता (आयु वर्ग: 6 से 10 वर्ष)
प्रथम: पंकज सिंह मेहरा
द्वितीय: मनस्वी बोहरा
तृतीय: रुद्रांश सिंह
3. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता (आयु वर्ग: 6 से 10 वर्ष)
प्रथम:निवेदिता
द्वितीय: मनस्वी बोहरा
तृतीय: अवनी जोशी
4. चित्रकला प्रतियोगिता (ओपन, विषय: स्वच्छता अथवा नशा समाज के लिए अभिशाप है)
प्रथम: मयंक भट्ट
द्वितीय: ईशान भट्ट
तृतीय: गुंजन पांडेय एवम प्रतीक जुकरिया
5. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (ओपन)
प्रथम: मयंक भट्ट
द्वितीय: मुकेश बिष्ट
तृतीय: निर्मल बिष्ट
6. भाषण प्रतियोगिता (ओपन)
प्रथम: शौर्य परवाल
द्वितीय: शुभम महर
तृतीय: पलक इजरवाल
7.शतरंज प्रतियोगिता (ओपन)
प्रथम: मयंक भट्ट
द्वितीय: शौर्य परवाल
तृतीय: यतिन भट्ट एवम प्रतीक खर्कवाल



