

टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के संगीत प्रभारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पंकज उपरेती का चयन वर्ष 2020-21 के “मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार” के लिए हुआ है। जिसका वितरण दिनांक 25 दिसंबर 2022 को सुबह 9:00 बजे मुख्य सेवा सदन माननीय मुख्यमंत्री आवास में होना है। डॉ पंकज उपरेती संगीत व लेखक के रूप में प्रतिष्ठित हैं।आकाशवाणी दूरदर्शन पर कार्यक्रमों के अलावा उनके सांगीतीक अभियान पिछले तीन दशक से जारी हैं। संगीत सुधा, संगीत मणि सहित दर्जन भर पुस्तकों के लेखक उप्रेती के कई लेख जर्नल व पत्र-पत्रिकाओं में है। डॉ उपरेती को अवार्ड मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नागेंद्र द्विवेदी, चीफ प्रॉक्टर डॉ सुमन कुमारी ,डॉ अब्दुल शाहिद डॉ श्वेता सिंह ने बधाई दी है।






