
चम्पावत
जिले के बनबसा परिक्षेत्र में होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती के संबंध में निर्देशक कर्नल मेलगे राहुल एन द्वारा आज बनबसा मिलिट्री कैंटीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्थानीय मीडिया शामिल रही। निर्देशक ने कल से शुरू होने जा रही अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी । जिसमें अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया आर्मी एरिया बनबसा में 01 से 06 नवंबर तक होगी ।सेना भर्ती
कुमाऊं मंडल के दो जिले चंपावत और पिथौरागढ़ के अभ्यर्थियों की बनबासा आर्मी एरिया में अग्निवीर सेना भर्ती आयोजित की जाएगी जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10th और अग्निवीर ट्रेडमैन 8th व अन्य। जानकारी देते हुए भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निर्देशक कर्नल मेलगे राहुल एन ने बताया की भर्ती में प्रतिदिन 1000-1500 अभियर्थी दौड़ में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी भर्ती में कुल 4355 अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है। सेना भर्ती के लिए दसवीं की अंकतालिका, 12वीं की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, गजट प्रमाण पत्र, राज्य/राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना होगा। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी भट्ट (सेवा निवृत), एसडबल्यूबी, जेडएसडबल्यू को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने भर्ती के दौरान पेयजल के लिए वॉटर
टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एम्बुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।



