
अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान टनकपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने टनकपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कर,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2022 विधानसभा चुनाव में काम करने का संदेश दिया। मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बेहतरीन काम कर रही है और उन्हीं कामों के दम पर उत्तराखंड में जनता के पास जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता के बीच में जा रही है और जनता आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन दे रही है। उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड में मुफ्त बिजली, में सस्ती बिजली,रोजगार की बात की। उन्होंने कहा कि अब तक जनता भाजपा और कांग्रेस के चंगुल में फंसी हुई थी और भाजपा कांग्रेस ने मिलकर प्रदेश की जनता को लूटा है।दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब तक विकल्प विहीन रहे उत्तराखंड में जनता को एक विकल्प दिया है।भाजपा और कांग्रेस से आने वाले नेताओं के बारे में सवाल पूछने पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ट्रिपल C के फार्मूले पर काम करने वाले नेताओं को स्वीकार नही करती और ट्रिपल C का अर्थ है करप्ट,क्रिमिनल और कम्युनल। उन्होंने कहा कि इस ट्रिपल C पर राजनीति करने वाले किसी भी नेता का आम आदमी पार्टी में कोई स्थान नहीं है।आम आदमी पार्टी में केवल स्वच्छ छवि और जनता से जुड़े हुए नेताओं की जगह है और ऐसे नेताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत है, चाहे वह किसी भी दल से हो। टनकपुर के बाद आप के प्रदेश प्रभारी ने बनबसा में रोड शो कर आम आदमी पार्टी की ताकत दिखाने की कोशिश की। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची के बारे में सवाल पूछने पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब तक 33 विधानसभाओं में अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं,जिनमें से लगभग सभी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनेंगे।साथ ही उन्होंने 15 दिसंबर तक सभी प्रत्याशियों की सूची जारी करने की कोशिश करने की बात कही।
इस मौके पर आप के विधानसभा प्रभारी मदन महर, नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, जिला समन्वयक दीपक भट्ट,प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा,बसंत पुनेठा,संजीव गडकोटी, गोविंद महर आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



