उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यो मे हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम10 मार्च को घोषित होना है,और इससे पहले भाजपा-कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर रही है। चुनाव परिणाम के बाद की संभावना तलाशते हुए तमाम नेता इस बीच इधर-उधर हो रहे हैं। वहीं उत्तराखण्ड मे भी किसी ने देहरादून डेरा डाला है तो कई बड़े नेता दिल्ली जमे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दिल्ली हैं तो भाजपा के तमाम बड़े नेता दिल्ली दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय देहरादून पहुंचे तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उन पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त के महारथी देहरादून पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को डर है कि उसे बहुमत नहीं मिल रहा है, इसीलिए खरीद-फरोख्त के महारथी को केंद्र ने देहरादून भेज दिया है, मगर भाजपा ऐसा कुछ भी नहीं कर पाएगी।