
टनकपुर। टनकपुर में इन दिनों खनिज भंडारण से ग्रामीणों को होने वाली समस्या सुर्खियों में है।बीते कुछ दिनों से ज्ञानखेड़ा और मोहनपुर के ग्रामीण आबादी क्षेत्र में खनिज भंडारण को रोकने की मांग करते हुए आंदोलनरत हैं,वहीं अब मनिहारगोठ के ग्राम वासियों ने समाज सेविका तुलसी ज्याल के नेतृत्व में बिष्ट सर्विस सेंटर के निकट नरेश चंद्र गुप्ता के प्लॉट में विगत कई वर्षो से चल रहे खनिज भंडारण के विरोध में आवाज बुलंद कर दी भ। मनिहार गोठ के ग्रामीणों ने खनिज भंडारण का विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने दोपहर में खनिज भंडारण कर लाए गए डंपरो को अनलोड होने से रोक दिया,जिस कारण बिष्ट सर्विस सेंटर से लेकर ओम धर्म कांटे तक खनिज लड़े वाहनों की कतार लग गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को इस खनिज भंडारण के बारे में अवगत कराया था लेकिन राजस्व की टीम ने जांच की खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में खनिज भंडारण से ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना ओढ़ रहा है। 2:00 बजे तक बेखौफ तरीके से खनन का भंडारण किया जा रहा है और फिर सुबह 4:00 बजते ही खनन भंडारण का कार्य शुरू हो जाता है। जिस कारण से हमारे ग्रामवासी ढंग से सो तक नहीं पा रहे हैं।
हमारे बच्चों की बोर्ड परीक्षा निकट है जिस कारण से बच्चों को अध्ययन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में खनिज वाहनों के आवागमन का कोई समय नही है,देर रात तक भी खनिज वाहनों का आवागमन होते रहने से ग्रामीण ठीक तरीके से सो भी नही पाते हैं वहीं तेज आवाजे बच्चो के साथ साथ मरीजों के स्वास्थ्य को भी हानि पहुंचा रही हैं।



