
टनकपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव /सिविल जज उदय प्रताप सिंह ने तहसील पूर्णागिरी टनकपुर स्थित ग्रामीण विधिक सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने विधिक सेवा केन्द्र द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर केन्द्र प्रभारी व उपस्थित पी एल वी यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा आगामी १२ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को गिरफ्तारी से पहले , गिरफ्तारी के समय व गिरफ्तारी के बाद कानूनी सहायता उपलब्ध कराने सम्बंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि लोग इसका लाभ ले सकें।
इस अवसर पर तहसील नाजिर राजेन्द्र प्रसाद , पी एल वी रौनक अली व अजय गुरू रानी उपस्थित रहे।



