

टनकपुर। चम्पावत जिले के टनकपुर मे ट्रेन की चपेट में आने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते पटरी पर पहुंच गई थी।
बुधवार शाम करीब 3:30 बजे टनकपुर से बरेली जा रही डेमो स्पेशल ट्रेन (05322 डीएन) की चपेट में आने से वेदप्रकाश मौर्या की तीन वर्षीय पुत्री रुकमणि की मौत हो गई। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के सेवानगरिया गांव के निवासी वेद प्रकाश पिछले कुछ समय से पत्नी और अपने बच्चों के साथ सैलानीगोठ में तारा दत्त राय के खेत में काम करते हैं। मृतक बालिका के भाई रूपेंद्र ने बताया कि रेलवे पटरी के पास खेलते-खेलते उसकी बहिन रुकमणि रेल की पटरी पर चली गई। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से रुकमणि की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस फोर्स की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरा। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर पोस्टमार्टम किए बगैर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया।






