चीन और पाकिस्तान की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार नरवणे
नई दिल्ली। सीमा पर चीन और पाकिस्तान की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। यह बात सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कही है। जनरल ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख और उत्तरी फ्रंट तक अच्छी.खासी संख्या में सैनिक तैनात किए हैं। आर्मी चीफ ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की हालिया घटनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हॉटलाइन और डीजीएमओ स्तर की बातचीत में पाकिस्तान से साफ कह दिया गया है कि उसे आतंक.समर्थित किसी गतिविधि का समर्थन नहीं करना चाहिए। जनरल ने कहा हम उनके सारे मूवमेंट्स को मॉनिटर कर रहे हैं। हमें जो इनपुट्स मिलते हैं हम भी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सैनिकों के हिसाब से बराबर तैनाती कर रहे हैं। इस वक्त भारत किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। नरवणे ने कहा कि पिछले 6 महीनों के दौरान हालात सामान्य रहे हैं। गौरतलब है कि फारवर्ड इलाकों में चीनी सैनिकों की तैनाती लगातार बढ़ती जा रही है जो भारत के लिए चिंता का विषय है।