
टनकपुर। टनकपुर की ग्राम सभा मनिहारगोठ में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मनिहारगोठ निवासी अहमद हुसैन पुत्र राहत हुसैन(56) ने अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उन्हें फांसी पर लटका हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। परिवार के लोग आनन-फानन में उन्हें संयुक्त चिकित्सालय ले गए।जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि अहमद हुसैन लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे।



