

टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जाने वाले गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज विभिन्न कार्यक्रम किये गए।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि गंगा हमारी माँ है, इसकी पवित्रता के लिये प्रत्येक जन को जागरूक रहना चाहिये। डॉ द्विवेदी नमामि गंगे के गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शारदा घाट पर नोडल अधिकारी डॉ० पंकज उप्रेती के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर क्षेत्र में सफाई की और मेला क्षेत्र में आ रहे श्रद्धालुओं से गन्दगी न फैलाने का आह्वान किया। डॉ० देवकीनन्दन गहतोड़ी के निर्देशन में गंगा आरती का भी आयोजन किया गया व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। डॉ० सुषमा मक्कड़ के संचालन में हुए कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी डॉ० पंकज उप्रेती प्रो० एस के कटियार ने प्राचार्य ने डॉ० नागेन्द्र द्विवेदी को सम्मानित किया और गंगा स्वच्छता की शपथ दिलवाई,इसके अतिरिक्त शारदा घाट पर चले अभियान में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश चन्द्र जोशी, आकांक्षा राय, त्रिलोक चन्द्र, दीपक चन्द्र, कमल चन्द, मनीष खत्री, अभिभावक संघ अध्यक्ष बसंत राय, रमेश केवट, कोमल रौतेला, हिमांशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।






