
टनकपुर। होली के दिन टनकपुर के नायकगोठ गांव में दो पक्षो मे हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौच का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को एक पक्ष ने कोतवाली में दीपक सिंह समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी,जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली को तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जेल गए दीपक सिंह के समर्थन में ग्रामीणों समेत उसके परिजनों ने रविवार को करीब एक घंटे तक कोतवाली में धरना दिया। उनका आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। सीओ (ऑपरेशन) अभिनय चौधरी के जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग घरों को गए। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।



