
टनकपुर। टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मे होली समिति छीनीगोठ द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला सोमवार को सम्पन्न हो गई।
शिवरात्रि से प्रारम्भ हुई रामलीला का सोमवार को राजतिलक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।राजतिलक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के दौरान रामलीला आयोजन मे सहयोग करने वाले विभिन्न सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।साथ ही रामलीला में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों का परिचय भी कराया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव मुकेश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट,दीपक जुकरिया,भुवन गहतोड़ी,बंशीधर चौडाकोटी,योगेश नरियाल व समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



