बनबसा। बनबसा के राजकीय महाविद्यालय में महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और यातायात जागरूकता को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से सीओ आपरेशन अभिनय चौधरी और बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल में डायल कीपैड को कभी लाक नही करना चाहिए जिसे किसी भी प्रकार की दुर्घटना में परिजनों को सूचित किया जा सके।
सीओ चौधरी ने छात्र छात्राओं को वाहन चलाते समय नशे से बचने, ओवर लोडिंग नहीं करने, गति नियंत्रित रखने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने के लिए कहा। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या आने पर सीधे पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया। प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा ने महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु पुलिस का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. भूपनारायण दीक्षित, डॉ. शशिप्रकाश सिंह, हेम गड़तोड़ी, सोमेश पाटनी थे।