
चम्पावत। जिले में मादक पदार्थो व अन्य प्रकार के प्रतिबन्धित सामानों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने शनिवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्र के अंर्तगत धौन से वाहन संख्या UK03TA/0662 alto में शादाब पुत्र नवाब, उम्र-37 वर्ष, निवासी वार्ड नं 03, रेलवे कालोनी टनकपुर को प्रतिबन्धित खूकरी ब्राण्ड सिगरेट के 460 डिब्बे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए बरामद माल व वाहन सहित कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह सिगरेट नेपाली तस्करों से सस्ते दामों में खरीदकर चम्पावत, लोहाघाट क्षेत्र में उंचे दामों में बेचा जाता है। पुलिस टीम में एसआई दिलबर सिंह, कांस्टेबल जीवन सौन, सोनू सिंह, अब्दुल मलिक, चालक देशराज सिंह, चालक कल्याण सिंह शामिल रहे।



