

टनकपुर। डॉ.ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज छीनिगोठ,से संचालित राजकीय महाविद्यालय, टनकपुर के 7 दिवसीय एनएसएस कैम्प के दूसरे दिन का शुभारंभ डॉ. डी. वी. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती सुष्मा मक्कड़, सहायक कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रो. अमित अग्रवाल, निदेशक, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद शिविरार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। प्रथम सत्र में शिविरार्थियों द्वारा छीनिगोठ ग्राम का भ्रमण किया गया । जिसमें समूह सुभाष चन्द्र बोस द्वारा छीनीगोठ ग्राम के मन्दिर की सफाई करके ग्राम वासियो को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया।बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ अमित अग्रवाल द्वारा शिविरार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि शिवराज ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उद्देश्य निर्धारण किए जाएं तदोपरांत अपने उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी. वी. सिंह द्वारा शिविरार्थियों को यातायात संबंधी नियमो से अवगत कराया गया। इसके बाद सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुष्मा मक्कड़ ने शिविर में अनुशासन एवं एकता बनाने हेतु शिविरार्थियों को प्रेरित किया।
शिविर कमांडर मो. आसिफ एवं करन राम द्वारा शिविरार्थियों को शिविर के नियमो एवं कार्यो की जानकारी दी गई शिविरार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति भी दी गई।






