
टनकपुर। टनकपुर के बूम स्थित आध्या शक्ति कामेश्वरी पीठ कि गुरू मां श्री श्री 1008 मां माधवी आध्या का निधन हो गया। उन्होंने कल शाम बूम स्थित कामेश्वरी पीठ में अंतिम श्वांस ली। वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके अंतिम दर्शन टनकपुर के बूम में आश्रम पर आज दोपहर लगभग 12:00 बजे किये जा सकते हैं। गुरू मां माधवी आध्या के निधन पर उनके तमाम क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।



