
टनकपुर। टनकपुर कोतवाली में आज साइबर सेल की शाखा का विधिवत शुभारम्भ हो गया है।क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी और जिले के एसपी देवेंद्र पींचा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि लगातार बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए जिले के एसपी देवेंद्र पींचा ने उनसे साइबर ऑफिस खोलने की बात कही थी और अब टनकपुर में साइबर सेल कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगो को बहुत राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि इन दिनों सायबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और टनकपुर में भी कई बार लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए है।ऐसे में टनकपुर में साइबर सेल का कार्यालय खुलने से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।
इस मौके पर सीओ अविनाश वर्मा,कोतवाल हरपाल सिंह,साइबर सेल प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत,नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद अली,सौरभ गुप्ता,पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




