
हल्द्वानी। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज प्रशासन ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का सिर मुडवाने की घटना को रैगिंग स्वीकार कर लिया है। मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शनिवार को दूसरी बार एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में इसके लिए 121 सीनियर छात्रों पर सामूहिक तौर पर कार्रवाई की गई है। कालेज ने सभी छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।
शनिवार को राजकीय मेडिकल हल्द्वानी के प्राचार्य कार्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इस कमेटी ने हाई कोर्ट के आदेश पर गठित समिति की जांच के आधार पर कार्रवाई की। निर्णय लिया गया कि रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार, हुआ है। हालांकि अभी रैगिंग करने वाले सीनियर्स के व्यक्तिगत नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में कमेटी ने सामूहिक रूप से कार्रवाई का फैसला लिया है। अर्थदंड जमा नहीं करने वाले छात्रों को हास्टल से निष्कासित किया जाएगा। साथ ही कक्षाओं से भी वंचित जाएगा।



