
PNB ने अपनी टेक्निकल गलती को स्वीकार किया है,परन्तु बैंक ने किसी तरह की संवेदनशील जानकारी के लीक होने की बात से इनकार किया है।
साइबर सिक्यॉरिटी फर्म CyberX9 के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक के सर्वर में बड़े पैमाने पर सेंधमारी हुई है. 18 करोड़ कस्टमर्स का पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा करीब सात महीने तक उजागर रहा।इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने गलती को स्वीकार किया है।बैंक का कहना है की इस दौरान ग्राहक का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहा है।बैंक ने एहतिहात के तौर पर सर्वर को सहित डाउन कर दिया है।



