
प्रवर्तन निदेशालय ने मुम्बई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA से मिली जानकारी के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्यवाही की है।
बताया जा रहा कि ईडी ने जो इनपुट जुटाए हैं वो हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े हैं। इसी के मद्दनेजर ईडी की टीम दाऊद के करीबी साथियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी के अधिकारियों ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड के कुछ भगोड़े और राजनेता भी ईडी की रडार पर हैं।
मालूम हो कि NIA ने पिछले सप्ताह डी कंपनी के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद छापे की यह कार्यवाही हो रही है। दाऊद की डी कंपनी वसूली और हवाला कारोबार में संलिप्त है।



