

टनकपुर। टनकपुर में दो युवकों की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।
रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे टनकपुर के बोरागोठ और नायकगोठ के ग्रामीण पूर्णागिरि मार्ग पर ककराली गेट के समीप सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर बहुत लंबा जाम लग गया है।मालूम हो कि शनिवार की सुबह एक मैक्स वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को मार्ग पर जाम लगा दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की ओर से एसएसआई एसएस कोरंगा के नेतृत्व में एक टीम ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंची परंतु ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना करने की जिद नहीं छोड़ी। इसके बाद ग्रामीणों से बात करने के लिए नायब तहसीलदार को मौके पर आना पड़ा।नायब तहसीलदार पिंकी आर्या ने ग्रामीणों को दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसके संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया परंतु ग्रामीण नायब तहसीलदार के आश्वासन पर भी नहीं माने और उप जिला अधिकारी से बात करने की जिद पर डटे रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि मेले के दौरान मार्ग पर चल रहे टैक्सी वाहन अनियंत्रित गति से चल रहे हैं,साथ ही ड्राइवर नशा कर वाहनों का संचालन कर रहे है।खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना जारी था और सभी ग्रामीण उप जिलाधिकारी से मुलाकात करने की जिद पर डटे रहे।
इस मौके पर हिम्मत चिलवाल, विकास बहादुर,विनय धामी,विशाल नेगी,योगेश पांडेय,चंदन सिंह,अर्चना थापा,तारा देवी,किरण,रवीना,पुष्पा व बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।






