बनबसा। उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है और मतदान पूरा होने के बाद सभी दल व सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चंपावत के निवर्तमान भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मीडिया से बातचीत की।मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक गहतोड़ी ने कहा कि उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है,जनता उनका साथ देगी।विधायक ने कहा कि उन्होंने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की पूरी सेवा की है।उन्होंने कहा कि जनता केंद्र में मोदी और प्रदेश में धामी को देखना चाहती है।इस मौके पर विधायक गहतोड़ी ने उनको प्यार व समर्थन देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं,समर्थकों,आम जनता के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया। विधायक गहतोड़ी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता एक बार फिर से बड़े भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।
भीतरघात करने वालो की बात उचित फोरम पर रखूंगा
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक गहतोड़ी ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि भाजपा के बहुत से पदाधिकारियों ने चुनाव में उनका साथ नही दिया।इतना ही नही उन्हें यह भी पता है कि बहुत से पदाधिकारियों ने भाजपा को धोखा देकर कांग्रेस के लिए खुलकर काम किया है,जिसके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं।उन्होंने कहा कि वो ऐसे पदाधिकारियों की शिकायत पार्टी में उचित तरीके से करेंगे।