

टनकपुर। टनकपुर के बिचई गांव में शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया है, जहां सड़क पार कर रहे युवक को कैंटर ने टक्कर मार दी।
शुक्रवार की शाम टनकपुर के बिचई गांव में सड़क पार कर रहे एक युवक को कैंटर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया जहां युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रताप सिंह (43) पुत्र भगोत सिंह निवासी भेंटा, जिला चमोली वाहन में क्लीनर का कार्य करता था। शुक्रवार की शाम सड़क किनारे वाहन खड़ा कर एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके तो वहीं सड़क पार करते समय कैंटर (UK 05 CA 1451) ने उसे टक्कर मार दी। हादसा होने के पश्चात कैंटर चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।






