
टनकपुर। लुधियाना से टनकपुर की ओर आ रहे युवक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोडवेज वर्कशॉप में एक युवक के बेहोशी की हालत में पाए जाने की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को संयुक्त चिकित्सालय,टनकपुर में भर्ती किया गया।
पुलिस के अनुसार युवक नेपाल निवासी राजेंद्र जोशी पुत्र केशव जोशी उम्र 36 वर्ष रविवार को रोडवेज वर्कशॉप में बेहोशी की हालत में मिला। बताया जा रहा है कि युवक लुधियाना (पंजाब) से नेपाल अपने घर की ओर जा रहा था। बस में जहरखुरानों ने उसे बेहोश कर उसके पास से लगभग पांच हजार की नकदी लूट ली।



