
पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में संतोष राम द्वारा चार महिलाओं की एक के बाद एक हत्या की गई थी । जिसमें उसने अपनी धर्म पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया था। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बताया जा रहा था कि संतोष राम ने अपने भाई से जलन के चलते भाई के परिवार सहित अपने परिवार को भी तबाह कर डाला। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार हत्यारे की खोज जंगल में की जा रही थी। तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी उस पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसका शव सोमवार को दोपहर 11:00 बजे जंगल मैं लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि उसने चार हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 40 वर्षीय संतोष राम का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर जंगल में पाया गया है। संतोष राम की मौत की खबर के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। चार हत्या कर संतोष राम ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। तथा मीडिया अखबारों में लगातार संतोष राम द्वारा की गई हत्या की ही खबरें प्रसारित हो रही थी। पुलिस को संतोष राम का दीवाली बगड़ के जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया । शातिर संतोष राम पुलिस के हत्थे जिंदा नहीं लग पाया था 30 घंटे से 70 पुलिसकर्मी के जवानो द्वारा ड्रोन कैमरे व डॉग स्क्वायड द्वारा जंगल मैं चप्पे-चप्पे की खोजबीन की जा रही थी। आपको बता दें संतोष राम ने अपनी धर्म पत्नी चंद्रकला सहित ताई हेमंती देवी, चचेरी भाभी रमा देवी ,चचेरी बहन माया देवी, को मौत के घाट उतार दिया था तथा आज हत्यारे संतोष राम का फांसी लगा शव मिला।थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह ने कहा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



