
बनबसा। बनबसा में राजपूत मोबाइल नाम की दुकान से 19 दिसम्बर को हुई मोबाइल की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि 19 दिसम्बर को राजपूत मोबाइल नाम की दुकान से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था। दुकान में काम करने वाले अमित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शुक्रवार रात्रि पुलिस ने मोबाइल चोरी के जुर्म में एक आरोपी युवती को पकड़ा है। युवती पर धारा 380 एवं 411 के तहत मुकदमा दायर किया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



