
रुड़की। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग हो गई, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, वही जवाबी फायरिंग के दौरान रुड़की एसओजी का एक सिपाही जख्मी हुआ है, वहीं मौके से कुछ गौ तस्कर भाग खड़े हुए, वहीं फरार हुए बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, जवाबी फायरिंग में घायल हुए सिपाही और बदमाश का रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली की पुलिस और एसओजी टीमों को निर्देश दिए थे कि जनपद भर में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, इसी के चलते शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर सहारनपुर से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हुए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी अलर्ट हो गई और अलग-अलग टीमें बनाकर गौ तस्करों की तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस टीम का बहादराबाद थाना क्षेत्र में बढ़ेडी राजपूताना और कोर कॉलेज के बीच गौ तस्करों का आमना-सामना हो गया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने एसओजी रुड़की प्रभारी मनोहर भंडारी के साथ मिलकर अपनी टीमों के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, जिसपर गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी। वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई, पुलिस द्वारा घायल बदमाश को पकड़ लिया गया। वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहवेज पुत्र भूरा निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर हाल निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है, बताया गया है कि जवाबी फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हुआ है, वहीं आरोपी शाहवेज के खिलाफ गौकशी के चार मुकदमे दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है, वहीं पुलिस द्वारा देर रात तक फरार आरोपियों की तलाश में जुटी रही, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी घायल सिपाही का हालचाल जानने के लिए रुडकी सिविल अस्पताल पहुंचे, साथ ही एसएसपी ने बदमाश से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में भी जानकारी ली है।



