

टनकपुर। टनकपुर मे एक नेपाली नागरिक के जहरखुरानी के शिकार होने का मामला सामने आया है।लुधियाना से घर जा रहा एक नेपाली नागरिक बृहस्पतिवार को जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। नेपाल के जिला बैतड़ी निवासी व्यक्ति पंजाब के लुधियाना में एक कंपनी में काम करता है।
होली की छुट्टी पर घर जाने के लिए वह बृहस्पतिवार को पंजाब से बनबसा आ रहा था। जिसके लिए उसने हरिद्वार में बस बदली। इसी बस में सवार एक अन्य नेपाली नागरिक ने उसे केला खिलाकर बेहोश कर दिया,जिसके बाद उसकी जेब में रखे 27 हजार रुपये समेत मोबाइल निकाल लिए।वहीं रोडवेज चालक, परिचालक उसे बनबसा मे सड़क किनारे उतार कर चले गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने 108 नंबर की आपात सेवा के वाहन से उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। होश आने पर वह अस्पताल से चला गया।






