
आज दिनांक-26 जनवरी 2023 को मा0मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर एवं चम्पावत मैं हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कार्यालय के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक कै0भानी चंद जी, श्री पुष्कर कापड़ी जी एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों को बैच अलंकृत कर , शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही एस0ओ0 थाना बनबसा श्री लक्ष्मण सिंह एवं कोतवाल टनकपुर श्री चंद्रमोहन सिंह को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया ।साथ ही दिनाँक 1 जनवरी 2023 को बूम के समीप नदी में डूबते हुए श्रद्धालुओं को बचाने वाले 2 छात्रों पारस सिंह महर एवं हिमांशु सिंह महर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कैम्प कार्यालय स्टाफ से, राजपाल चौहान प्रशा0अधिकारी, श्री जीवन सिंह नेगी मुख्य सहायक, शशांक पांडेय वरि0सहा0, विनीता चंद वरि0सहा0 , कुंदन सिंह PSO ,धर्मेंद्र सिंह PSO, राज कुमार, कैलाश चंद्र कापड़ी, मोहन चंद्र चौड़ाकोटी, उपजिलाधिकारी टनकपुर ,श्रीमती हेमा जोशी प्रदेश अध्यक्ष, श्री पूरन सिंह महर जिला महामंत्री, श्री कमलेश भट्ट मंडल अध्यक्ष बनबसा एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता, स्थानीय भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। एवं कैम्प कार्यालय चम्पावत में चंदन सिंह बोहरा कनि0सहा0, हयात कनि0सहा0, बृजेश जोशी PSO, गिरीश प्रसाद, जगदीश जोशी एवं उपजिलाधिकारी चम्पावत आदि उपस्थित रहे।



