

दूरस्थ क्षेत्र मंच के हरतोला गांव में रहने वाले सुनील दत्त ने बताया कि आज सुबह करीब 4:00 बजे गुलदार ने सुनील दत्त उपाध्याय ,पुत्र गणेश दत्त उपाध्याय के घर के नजदीक बने गौशाला के अंदर गुलदार ने बैल पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बैल भय के मारे रस्सी तोड़ते हुए बाहर भागा जहां गुलदार ने घर के नजदीक मात्र 10 फीट की दूरी पर बैल को मौत के घाट उतार दिया। अंधेरा होने की वजह से पशु मालिक बाहर नहीं निकल सके और अंदर से ही हल्ला मचाते रहे। जिसका असर गुलदार पर नहीं पड़ा सुबह जब उजाला हुआ तो गुलदार बैल का कुछ हिस्सा खा रहा था । खेतों में जुताई करने वाले बेल के मारे जाने से परिवार में काफी दुख हुआ है। गुलदार के ना भागने से परिवारजनों में दहशत फैल गई और उन्होंने वन विभाग को फोन लगाया तो वन विभाग के कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। काफी हल्ला करने के बाद गुलदार बैल को छोड़कर नीचे खेतों की तरफ भाग गया । सुनील दत्त उपाध्याय ने वन विभाग से 30,000 के बैल के मारे जाने पर मुआवजे की मांग की है। सुनील दत्त उपाध्याय के पिता गणेश दत्त उपाध्याय ने बताया कि गुलदार का इतना भय हो गया है कि बच्चों के स्कूल जाने में भी डर बना रहता है। इस दौरान अपने घर के स्कूली छात्रों को निगरानी में रखकर स्कूल छोड़ कर आए हैं। साथ ही गांव में बिजली व्यवस्था ना पहुंचने के कारण भी रात्रि में गुलदार का काफी भय बना रहता है। गांव के आधे क्षेत्र में बिजली पहुंच चुकी है मगर 4 से 5 घरों में अभी बिजली व्यवस्था नहीं है जहां सौर ऊर्जा प्लांट दिए गए थे। जिनको दिए गए आज 5 साल बीत चुके हैं जो ठप पड़ चुके हैं। रात्रि में उजाले के लिए छोटे-छोटे बैटरी चार्जर उपकरणों से घरों में उजाला किया जा रहा है । बच्चों की पढ़ाई भी मुश्किल हो चुकी है। हरतोला के ग्राम प्रधान विद्या देवी व प्रतिनिधि सूरज सिंह बोहरा ,बीडीसी रंजना बोहरा को इस परेशानी के बारे में अवगत कराते रहते है। गणेश दत्त उपाध्याय ने बताया कि बिजली व्यवस्था ,व नये सौर ऊर्जा प्लांट के ना होने व गुलदार के भय से हमें गांव छोड़ने पर कहीं मजबूर ना होना पड़े। इस विषय पर मीडिया द्वारा सरकार से मदद की भी गुहार लगाते हैं।






