चंपावत के गौरलचौड मैदान में कर्मचारी व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए रविवार के दिन विशाल जनसभा व रैली निकाली। पुरानी पेंशन को 60 साल की सेवा के बाद अपना संवैधानिक अधिकार बताया है।एनएमओपीएस संगठन के साथ जिले भर के शिक्षक व कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में जुटे। जिन्होंने गौरलचौड मैदान में सभा कर चंपावत बाजार में भी रैली निकाली वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।बाद में स्टेशन में तहसीलदार ज्योति धपवाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया।एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता और महामंत्री प्रकाश तड़ागी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने 2005 से शुरू की गई नई पेंशन को निरस्त कर पुरानी पेंशन बहाली के आड़े आने वाले दलों और सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी। कर्मचारियों के एकजुट संघर्ष से पांच राज्य अब फिर से पुरानी पेंशन योजना लागू कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल, मिनिस्टीरियल फेडरेशन जिला महामंत्री जीवन चंद्र ओली, हिमानी पोखरिया ,भावना पोखरिया ,सतीश पांडे , आसावती पाल व सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारी शिक्षक शामिल रहे।