
उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। जनपद चंपावत में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के संबंध में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उनके विभाग के अधीन 30 किलोमीटर की 9 सड़के हैं सभी सड़के गड्ढा मुक्त कर ली गई हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की खण्ड अंतर्गत 77 किलोमीटर 8 सड़कों में गड्ढा मुक्त का लक्ष्य दिया गया था जिनमें से 48 किलोमीटर को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। शेष में आगामी 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग चंपावत से आए सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 127.09 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 122.14 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। शेष में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसे आगामी 30 नवंबर से पूर्व ही गड्ढा मुक्त कर लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ककराली गेट से घाट पनार तक उनके अंतर्गत सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुछ क्षेत्र पेयजल लाइन लीकेज मरम्मत के बाद गड्ढा मुक्त कर लिया जाएगा। पीडब्लयूडी, पीआईयू खंड से आए सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की खण्ड अंतर्गत टनकपुर-जौलजीबी मार्ग में कुल 43 किलोमीटर सड़क है जो गड्ढा मुक्त है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क में कहीं पर भी गड्ढा ना हो इस हेतु सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा समेत समस्त सड़क निर्माण एजेंसियों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



