

आगामी दीपावली पर्व व धनतेरश पर्व को शान्तिपूर्वक मनाये जाने हेतु चम्पावत श्रीमती रिंकूबिष्ट उपजिलाधिकारी चम्पावत व श्री अविनाशवर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा कोतवाली चम्पावत में चम्पावत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नगर पालिका, पीस कमेटी के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त गोष्टी के माध्यम से सभी लोंगों को दीपावली पर्व को शान्ति पूर्वक मनाये जाने, दुकानों के आगे निर्धारित जगह से आगे सामान नही लगाये जाने, अग्निसुरक्षा उपकरणों को सही दशा में रखे जाने, सी0सी0टी0वी0 कैमरों को सही दशा में रखें जाने, पटाखों की दुकानों में अग्नि सुरक्षा के पूर्ण तैयारी किये जाने, निर्धारित समयानुसार ही पटाखों को बेचने तथा आतिशबाजी किये जाने, बाजार क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर ही वाहन को पार्क किये जाने, यातायात तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने आदि सम्बन्धी निर्देश दिये गये। तथा बताया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।।






