
स्वीडन की सोशल डेमोक्रेट नेता मैग्डेलेना एंडरसन स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्होंने स्टीफन लोफवेन की जगह ली, जिन्होंने वर्ष 2021 की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री थीं।
एंडरसन संसद में बहुमत के आंकड़े (175) से दूर थी। वोट कम होने के बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है।
गौरतलब है कि स्वीडन में प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में बहुमत की जरूरत नहीं होती, बशर्ते बहुमत के आंकड़े के बराबर सांसद किसी प्रत्याशी का विरोध न करे। स्वीडन की संसद के 349 सदस्यों में से 174 ने एंडरसन के खिलाफ वोट किया। हालांकि, 117 सांसदों ने उनका समर्थन किया है। 57 सांसदो ने वोटिंग मे हिस्सा नहीं लिया। वहीं, 1 सांसद अनुपस्थित रहे।



