सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर और यूथ आइकन कीर्ति राठौड़ को हाल ही में दुबई में अति प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।दुबई में सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर के अवार्ड से कीर्ति राठौड़ को महामहिम शेख बू अब्दुल्ला ने मरीना शहर में एक भव्य शाम में नवाज़ा ।इस भव्य कार्यक्रम में दुबई के गण मान्य लोग मौजूद थे। जहां कई गणमान्य व्यक्तियों और बॉलीवुड हस्तियों को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से कश्मीर फ़ाइल्ज़ के दर्शन कुमार को सम्मानित किया गया ।वही अन्य सम्मानित अभिनेता व अभिनेत्री रहे अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी, अली कुली, अफसाना खान, निवेदिता बसु, युविका चौधरी, गौहर खान, योगेश लखानी, पंकज बेरी, मुदसर खान ect। बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड पहली बार दुबई में हो रहे थे। कार्यक्रम की परिकल्पना सामाजिक कार्यकर्ता कल्याण जाना और फैशन टीवी के राज सूरी ने की।
