देश विदेश में बड़ी खबरों की बात करें तो अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अल जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में छिपा था और खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार 6:18 सुबह जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। जवाहिरी ने 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इस आतंकी संगठन की कमान संभाली थी। 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित था। काबुल में अमेरिकी ड्रोन स्ट्राइक में मारा गया अल जवाहिरी। हेलफायर मिसाइल से हुआ था हमला। बायडेन ने जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि की ।