स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जनपद चम्पावत के सभी आयुषमान आरोग्य मंदिरो और स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है बच्चों के लिए मां का स्तनपान करना अमृत की तरह होता है मां के दूध से बच्चा हष्ट-पुष्ट होता है। इसमें गर्भवती माताओं और धात्री माताओं को स्तनपान की जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्साअधिकारी चम्पावत डॉ देवेश चौहान के आदेशानुसार इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आशा, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी कार्यक्रम को सफल बना रहे है विश्व स्तनपान सप्ताह सप्ताह का उद्देश्य स्तनपान और संबंधित मुद्दों पर जानकारी देना, सहयोग करना और कार्रवाई को प्रेरित करना है। स्तनपान के लिए जन जागरूकता और समर्थन उत्पन्न करने के लिए WBW की शुरुआत 1992 में की गई थी।
विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 का थीम है अंतर को कम करना सभी के लिए स्तनपान समर्थन
विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और कई स्वास्थ्य मंत्रालयों और नागरिक समाज भागीदारों द्वारा समर्थन दिया जाता है।