
टनकपुर में जल पुलिस ने शारदा नदी में डूब रहे एक युवक को बचा लिया। युवक स्नान करते वक्त गहरे पानी में उतर गया था। युवक के परिजनों ने जल पुलिस का आभार जताया।




जल पुलिस ने शारदा नदी में डूब रहे एक युवक को बचा लिया। युवक स्नान करते वक्त गहरे पानी में उतर गया था। युवक के परिजनों ने जल पुलिस का आभार जताया है शुक्रवार को काशीपुर ऊधम सिंह नगर निवासी 28 वर्षीय युवक श्याम शर्मा पुत्र स्व. राज कुमार परिजनों के साथ टनकपुर में एक शादी में आया था। बाद में युवक और परिजन स्नान करने के लिए शारदा घाट पहुंचे। इसी दौरान श्याम शर्मा स्नान करते-करते गहरे पानी में उतर गया। जिससे वह डूबने लगा। परिजनों के शोर मचाने पर जल पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तैराक टीम में गोताखोर रविंद्र पहलवार, किशोर कुमार और दिनेश प्रसाद शामिल रहे। परिजनों ने जल पुलिस के जवानों का आभार जताया।