

चम्पावत के तलियाबांज के ग्रामीण शंकर जोशी ने लोनिवि पर सड़क कटिंग के दौरान उपजाऊ जमीन को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। दस दिन में खेतों से मलबा नहीं हटाने पर सीएम कैंप कार्यालय बनबसा में आत्मदाह करने की धमकी दी है। तलियाबांज के ग्रामीण शंकर दत्त जोशी ने बताया कि लोनिवि ने सड़क कटिंग के दौरान मलबा उनकी उपजाऊ जमीन में डाल दिया। इससे उनकी जमीन पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कहा कि इस जमीन में उसने दोनों बेरोजगार पुत्रों के लिए मसाला उद्योग, मौन पालन, बागवानी, सब्जी उत्पादन करने की योजना बनाई थी। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने उसकी जमीन को बर्बाद कर दिया है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीण ने दस दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर बनबसा स्थित सीएम कैंप कार्यालय में आत्मदाह करने की धमकी दी है।






