भोले बाबा के भक्त भोले बाबा को जल चढ़ाने कई किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शिव मंदिर में पहुंच रहे हैं। शिव भक्तों के हौसले के आगे जबरदस्त पड़ रही बारिश भी शिव भक्तों की भक्ति व जबरदस्त हौसले के सामने मानो मजबूरी वश रह रह कर अपना मानो जोर लगा रही हो लेकिन शिव भक्तों का हौसला लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ता हुआ चला जा रहा है।हरिद्वार हाईवे पर कांवर में गंगाजल भरकर कांवरियों का अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने का सिलसिला लगातार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। रह रह कर जबरदस्त हो रही बारिश से जहां कांवर ले जा रहे कांवरियें बारिश में भीग कर हाल बेहाल हो रहा है । लेकिन इस सब के बाद भी कांवरियों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं भोले की बम भोले की जयकारों के बीच जबरदस्त बारिश व हवा को सहते हुए भोले के दीवाने लगातार अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।