

नमस्कार सर मैं रियासत हुसैन ग्रामसभा मनिहार गोठ पिता का नाम लियाकत हुसैन मैं दाएं हाथ से 50% दिव्यांग हु।मुझे वर्ष 2021 में चंपावत जिले से प्रथम राज्य उत्तराखंड दिव्य पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा पैरा एथलीट के रूप में दिया गया है। वर्तमान समय में कल 3 दिसंबर 2022 को संपूर्ण भारत वर्ष में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया मगर चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में एवं 55 विधानसभा मुख्यमंत्री क्षेत्र में किसी भी दिव्यांगों को कोई सुविधा एवं सम्मानित नहीं किया गया यह एक बड़ा खेद है।


वही खेतखेड़ा निवासी आंख कान से 90% शिक्षित दिव्यांग दशरथ सिंह/पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह ने भी इस विषय में खेद व्यक्त किया है कि” दिव्यांगों को सरकार द्वारा कोई अहमियत नहीं दी जा रही है। दिव्यांग एक्ट 2016 को पूरी तरह लागू नहीं किया गया है। दिव्यांगों को सरकारी लाभ को प्राप्त करने के लिए यूडी आईडी कार्ड योजना बनाए गए लेकिन राज्य में अभी तक लागू नहीं की गई है। सरकार ने दिव्यांगों के लिए योजनाएं तो बनाई हैं लेकिन उन योजनाओं का पर्याप्त लाभ दिव्यांगों तक नहीं पहुंच रहा है।”वही रियासत हुसैन ने बताया कि टनकपुर में विकलांगों की संख्या 250 के पार है।




