

24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर धरने पर बैठे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे ,इसके लिए शासन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर सूचित किया है।और छात्रों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित करने को भी कहा है। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने पिछले कई दिनों से कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वही अब चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद छात्रों में भी राहत देखी जा रही है।






